प्रयागराज शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 29 जुलाई से शुरू
  संपर्क करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

अरुणाचल प्रदेश का राज्य स्थापना दिवस

  • 22 Feb 2024
  • 2 min read

स्रोत:पी.आई.बी 

हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री ने अरुणाचल प्रदेश के 38वें राज्य स्थापना दिवस पर वहाँ के लोगों को शुभकामनाएँ दीं।

  • अरुणाचल प्रदेश का आधुनिक इतिहास वर्ष 1826 में यांडाबू की संधि (प्रथम आंग्ल-बर्मी युद्ध के बाद) के माध्यम से शुरू हुए ब्रिटिश नियंत्रण से प्रारंभ होता है, जो वर्ष 1838 तक नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर एजेंसी (NEFA) की स्थापना में विकसित हुआ।
    • वर्ष 1914 में शिमला संधि ने तिब्बत और नेफा के बीच सीमा स्थापित की जिसे चीन, तिब्बत एवं ब्रिटिश शासकों द्वारा मान्यता प्रदान की गई।
    • वर्ष 1962 से पहले अरुणाचल प्रदेश असम के संवैधानिक अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत था, जो बाद में अपने रणनीतिक महत्त्व के कारण अलग प्रशासन के तहत एक केंद्रशासित प्रदेश में परिवर्तित हो गया।
  • अरुणाचल प्रदेश ने 20 फरवरी 1987 को पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त किया और साथ ही आदिवासी क्षेत्रों को विशिष्ट राज्य पहचान प्रदान करने की राष्ट्रीय नीति के अनुरूप 55वें संवैधानिक संशोधन के माध्यम से भारतीय संघ का 24वाँ राज्य बन गया।

और पढ़ें… अरुणाचल प्रदेश

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2