भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था स्थिति रिपोर्ट 2025 | 03 Mar 2025

स्रोत: द हिंदू

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संबंध अनुसंधान परिषद (ICRIER) द्वारा जारी भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था (State of India’s Digital Economy- SIDE) रिपोर्ट, 2025 के अनुसार भारत तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था है, लेकिन डिजिटल उपयोगकर्त्ता व्यय में इसका स्थान केवल 28वाँ है, जो प्रति व्यक्ति डिजिटल प्रौद्योगिकी उपयोग में अंतराल को दर्शाता है।

मुख्य निष्कर्ष:

  • तीव्र डिजिटल विकास: भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था इसकी समग्र अर्थव्यवस्था की तुलना में दोगुनी तेज़ी से बढ़ रही है और अनुमानतः वर्ष 2029 तक सकल घरेलू उत्पाद में इसका 20% का योगदान होगा।
  • इंटरनेट बनाम डिजिटल व्यय: यद्यपि भारत में इंटरनेट सुविधाओं की पहुँच व्यापक है, किंतु वास्तविक डिजिटल व्यय वैश्विक मानकों से कम है, जो आर्थिक भागीदारी अंतराल को उजागर करता है।
  • भारत की AI स्थिति: भारत AI अनुसंधान में 11वें और AI अवसंरचना में 16वें स्थान पर है।
    • अमेरिका, चीन, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और नीदरलैंड AI नवाचार में अग्रणी देश हैं।
    • आर्थिक आकार और डिजिटल उपयोगकर्त्ता अर्थव्यवस्था दोनों पर विचार करते समय, भारत विश्व स्तर पर 8वें स्थान पर है।
  • ICRIER: यह एक स्वतंत्र भारतीय थिंक टैंक है, जो भारत के विकास में सहायता करने हेतु आर्थिक संवृद्धि, व्यापार, डिजिटल अर्थव्यवस्था और जलवायु परिवर्तन पर नीति अनुसंधान प्रदान करता है।

और पढ़ें: भारत के डिजिटल विकास की दिशा