राज्य आकस्मिक ऋण उपकरण (SCDI) | 28 Oct 2024
स्रोत: TH
वैश्विक संप्रभु ऋण गोलमेज सम्मेलन (GSDR) में ऋण पुनर्गठन प्रक्रियाओं में चुनौतियों पर विचार किया जाएगा तथा इसमें राज्य आकस्मिक ऋण उपकरणों (SCDI) पर भी चर्चा की जाएगी।
SCDI:
- यह विशिष्ट आर्थिक या राजकोषीय लक्ष्यों को पूरा करने वाले देशों पर निर्भर भुगतान वाले बॉण्ड की पेशकश करके ऋण पुनर्गठन में तेज़ी लाने में सहायता करता है।
- उदाहरण के लिये, यूक्रेन द्वारा जारी जीडीपी-लिंक्ड बॉण्ड जो आर्थिक विकास से जुड़े हैं।
- इनकी कोई निश्चित ब्याज दर नहीं होती।
- भुगतान संरचना आर्थिक विकास, प्राकृतिक संसाधन राजस्व या कर प्राप्तियों के आधार पर भिन्न होती है।
- SCDI विशेष रूप से ऐसे मामलों में "सौदा त्वरक" के रूप में कार्य करते हैं जहाँ किसी देश के आर्थिक दृष्टिकोण के बारे में मौलिक असहमति होती है।
GSDR:
- GSDR का परिचालन वर्ष 2023 से शुरू हुआ जिसकी सह-अध्यक्षता IMF, विश्व बैंक और G20 प्रेसीडेंसी (वर्तमान में ब्राज़ील) द्वारा की गई।
- इसमें आधिकारिक द्विपक्षीय ऋणदाता (पेरिस क्लब के पारंपरिक ऋणदाता सदस्य और नये ऋणदाता दोनों), निजी ऋणदाता और उधार लेने वाले देश शामिल हैं।
- पेरिस क्लब (1956) ऋणदाता देशों का एक अनौपचारिक समूह है जो वित्तीय कठिनाइयों का सामना कर रहे देशों, मुख्यतः ऋण चुकाने में संघर्ष कर रहे देशों को सहायता देने के लिये मिलकर कार्य करता है।