नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

स्वच्छ नदियों पर स्मार्ट प्रयोगशाला

  • 07 Sep 2024
  • 2 min read

स्रोत: पी.आई.बी.

हाल ही में भारत और डेनमार्क के बीच हरित रणनीतिक साझेदारी के परिणामस्वरूप वाराणसी में स्वच्छ नदियों पर स्मार्ट प्रयोगशाला (Smart Laboratory on Clean Rivers- SLCR) की स्थापना हुई है।

  • SLCR एक सहयोगात्मक पहल है, जिसमें भारत (जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग), डेनमार्क तथा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान - बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (IIT-BHU) शामिल हैं।
  • SLCR का उद्देश्य: इसका उद्देश्य सतत् दृष्टिकोण का उपयोग करते हुए वरुणा नदी का पुनरुद्धार करना है।
  • वित्तपोषण: SLCR सचिवालय को जल शक्ति मंत्रालय से 16.8 करोड़ रुपए का प्रारंभिक वित्तपोषण और दीर्घकालिक स्थिरता एवं परियोजना विकास हेतु डेनमार्क सरकार से 5 करोड़ रुपए का अतिरिक्त अनुदान प्राप्त होगा।
  • SLCR के अंतर्गत परियोजनाएँ: 
    • निर्णय समर्थन प्रणाली (DSS): वास्तविक समय (real time) निगरानी, ​​डेटा विज़ुअलाइज़ेशन और परिदृश्य सिमुलेशन प्रदान करने हेतु।
    • उभरते प्रदूषकों का लक्षण-वर्णन: उन्नत विश्लेषण के साथ प्रदूषकों का पता लगाने और उनकी मात्रा निर्धारित करने हेतु।
    • हाइड्रोजियोलॉजिकल मॉडल: इष्टतम रिचार्ज (पुनर्भरण) साइटों और दरों की पहचान करने के लिये उन्नत भूभौतिकीय तकनीकों तथा गणितीय मॉडलिंग का उपयोग
  • SLCR का मॉडल: इस पहल में IIT-BHU में एक हाइब्रिड लैब मॉडल और वरुणा नदी पर ऑन-फील्ड लिविंग लैब की स्‍थापना शामिल है ताकि वास्‍तविक रूप से परीक्षण तथा बेहतर समाधान किया जा सके। 
    • वरुणा नदी भारत के उत्तर प्रदेश में गंगा नदी की एक छोटी सहायक नदी है।
    • यह प्रयागराज ज़िले के फूलपुर से निकलती है तथा वाराणसी ज़िले के सराय मोहना के निकट गंगा नदी से मिलती है।

और पढ़ें: भारत-डेनमार्क सहयोग

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2