नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत स्मार्ट क्लासरूम

  • 31 Dec 2024
  • 2 min read

स्रोत: द हिंदू

भारतीय प्रबंधन संस्थान, बंगलूरू के एक अध्ययन से पता चला है कि स्मार्ट सिटीज मिशन (SCM) ने स्मार्ट कक्षाओं के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है।

  • स्मार्ट सिटीज मिशन: इसे वर्ष 2015 में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया था और इसका उद्देश्य शहरों में बुनियादी ढाँचे, जीवन की गुणवत्ता और स्थिरता को बढ़ाना है।
    • वर्ष 2022 में लॉन्च किया गया 'SAAR' (Smart Cities and Academia towards Action and Research) प्लेटफॉर्म, SCM के तहत शहरी पहलों का दस्तावेज़ीकरण और अनुसंधान करने के लिये शिक्षाविदों और सरकार को जोड़ता है।
  • SCM और शिक्षा: IIM बंगलूरू के अध्ययन से पता चलता है कि SCM के तहत स्मार्ट कक्षाओं ने वर्ष 2015-16 से वर्ष 2023-24 तक  19 शहरों में नामांकन में 22% की वृद्धि की है।
    • 71 शहरों में लगभग 2,400 सरकारी स्कूलों में लगभग 9,500 स्मार्ट कक्षाएँ क्रियान्वित की गई हैं। 
      • कर्नाटक 80 स्मार्ट क्लासरूम परियोजनाओं के साथ अग्रणी है, उसके बाद राजस्थान (53), तमिलनाडु (23) और दिल्ली (12) हैं। पश्चिम बंगाल में केवल दो परियोजनाएँ हैं।
    • विशेषकर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक प्रशिक्षण से स्मार्ट कक्षाओं के साथ सहजता में सुधार हुआ है। 

और पढ़ें: स्मार्ट सिटी मिशन

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2