नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

भारतीय प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड

  • 16 Feb 2024
  • 2 min read

स्रोत: पी.आई बी.

केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री ने नई दिल्ली में भारतीय प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड (Security Printing and Minting Corporation of India Limited - SPMCIL) के 19वें स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता की।

  • SPMCIL वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एक मिनीरत्न श्रेणी-I, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (Central Public Sector Enterprise - CPSE ) है।
  • SPMCIL भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के लिये विभिन्न मूल्यवर्ग के करेंसी नोटों और सिक्कों की छपाई के लिये उत्तरदायी है, यह जालसाजी को रोकने के लिये सुरक्षा के उच्चतम मानक सुनिश्चित करता है।
  • कार्यक्रम में SPMCIL की पहलों पर प्रकाश डाला गया, जिसमें उन्नत सुरक्षा के लिये ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम के साथ दृष्टिबाधितों के अनुकूल कॉइन सीरीज़ और ई-पासपोर्ट का उत्पादन शामिल है।
    • SPMCIL के स्मारिका उत्पाद भारत सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अन्य देशों के गणमान्य व्यक्तियों को प्रस्तुत किये जाते हैं और विश्व स्तर पर इसकी सराहना की जाती है।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow