नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

पादप संचार विज्ञान

  • 23 Nov 2024
  • 2 min read

स्रोत: द हिंदू 

यद्यपि पादप मौन होते हैं, फिर भी वे एक परिष्कृत संचार प्रणाली का प्रदर्शन करते हैं जो रासायनिक संकेतों और भूमिगत नेटवर्क के माध्यम से कार्य करते हुए उनके अस्तित्त्व के लिये अत्यंत आवश्यक है।

  • रासायनिक चेतावनी प्रणाली: शाकाहारी या अन्य संकटों से खतरा होने पर पौधे वाष्पशील कार्बनिक यौगिक (VOCs) विमुक्त करते हैं।
    • ये वायुजनित और मृदाजनित संकेत पड़ोसी पौधों को विषाक्त पदार्थ उत्पन्न करने जैसे रक्षात्मक तंत्र तैयार करने के लिये कार्य करते हैं।
  • वाष्पशील कार्बनिक यौगिक (VOCs) वायु और मृदा के माध्यम से यात्रा कर सकते हैं, जिससे पादपों की सुरक्षा के लिये अधिक दूरी तक संचार संभव हो जाता है।
  • वुड वाइड वेब: माइकोराइजल कवक के साथ सहजीवी संबंधों के माध्यम से, पौधे एक भूमिगत नेटवर्क बनाते हैं जिसे "वुड वाइड वेब" कहा जाता है। 
    • यह कवक नेटवर्क पोषक तत्वों के आदान-प्रदान और संकट संकेतों को सुगम बनाता है, जिससे पौधों को सामूहिक रूप से सूखे या कीटों का सामना करने में सहायता मिलती है।
  • सहयोग और समर्थन: पौधे संघर्षरत पड़ोसियों की सहायता के लिये पोषक तत्वों को साझा करते हैं, विशेष रूप से घने जंगलों जैसे संसाधन-विहीन वातावरण में
  • सीमित संसाधनों वाले क्षेत्रों में, जैसे सघन वनों में, पादप अपने संघर्षरत पड़ोसियों की सहायता के लिये पोषक तत्त्व साझा करते हैं।
    • यह सहयोगात्मक व्यवहार पारिस्थितिकी तंत्र की लचीलापन को बढ़ावा देता है और समग्र वन स्वास्थ्य में वृद्धि करता है।

अधिक पढ़ें : प्लांट-टू-प्लांट चेतावनी संकेत

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow