नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

सर्वोच्च न्यायालय में दो नए न्यायाधीशों की नियुक्ति

  • 23 Jul 2024
  • 2 min read

स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस

हाल ही में न्यायमूर्ति एन. कोटिश्वर सिंह और न्यायमूर्ति आर. महादेवन को भारत के सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

  • न्यायमूर्ति सिंह मणिपुर से सर्वोच्च न्यायालय में नियुक्त होने वाले पहले न्यायाधीश हैं। 
  • इन नियुक्तियों के साथ सर्वोच्च न्यायालय में अब मुख्य न्यायाधीश सहित न्यायाधीशों की संख्या 34 हो गई है।
    • संसद को विधि निर्माण द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की शक्ति एवं संख्या में संशोधन करने की शक्ति प्राप्त है।

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश:

  • सर्वोच्च न्यायालय में भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) और अधिकतम 33 अन्य न्यायाधीश होते हैं।
  • मुख्य न्यायाधीश और 4 वरिष्ठतम न्यायाधीशों से मिलकर बना सर्वोच्च न्यायालय का कॉलेजियम न्यायिक नियुक्तियों के लिये ज़िम्मेदार होता है। 
  • अनुच्छेद 124(2) के तहत न्यायाधीशों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री की सलाह और मुख्य न्यायाधीश तथा अन्य वरिष्ठ न्यायाधीशों के परामर्श के आधार पर की जाती है। 
  • न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिये कोई न्यूनतम आयु सीमा नहीं है और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश 65 वर्ष की आयु तक कार्य करने के पात्र होते हैं।
  • सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन, भत्ते, विशेषाधिकार, छुट्टियाँ और पेंशन संसद द्वारा निर्धारित किये जाते हैं तथा यह भारत की संचित निधि पर भारित होते हैं।

और पढ़ें: सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2