लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

समयपुरम मंदिर

  • 08 Jul 2024
  • 2 min read

स्रोत: द हिंदू

हिंदू प्रकाशन समूह ने वृंदा रामानन द्वारा लिखित 'समयपुरम- द सेक्रेड सीट ऑफ शक्ति' नामक कॉफी-टेबल बुक जारी की है, जिसमें देवी मरियम्मन को समर्पित समयपुरम मंदिर के इतिहास और सांस्कृतिक महत्त्व का वर्णन किया गया है।

  • तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में स्थित यह मंदिर 1,200 वर्ष से अधिक पुराना है, यह देवी मरियम्मन की किंवदंतियों से जुड़ा हुआ है, जिन्हें देवी दुर्गा, महाकाली, आदि शक्ति या निशुंभ सुधिनी का अवतार माना जाता है।
  • मरियम्मन मंदिर के निर्माण की तिथि का कोई ऐतिहासिक प्रमाण नहीं है, लेकिन ऐसा माना जाता है कि यह चोल काल के दौरान अस्तित्त्व में था।
  • वर्तमान मंदिर परिसर का निर्माण विजयनगर के राजा विजयराय चक्रवर्ती ने 18वीं शताब्दी में करवाया था। यह तमिलनाडु के सबसे धनी मंदिरों में से एक है।
  • चिथिरई थेर थिरुविझा (चिथिरई माह में रथ महोत्सव- अप्रैल) इस मंदिर में प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला एक प्रमुख त्योहार है, जो तमिल माह चिथिरई के प्रथम मंगलवार से प्रारंभ होकर 13 दिनों तक चलता है।

Temples_in_India

और पढ़ें: मंदिर की खोज: चालुक्य के विस्तार का प्रमाण

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2