नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


प्रारंभिक परीक्षा

सामाजिक अधिकारिता शिविर

  • 03 Oct 2024
  • 3 min read

स्रोत: पी.आई.बी.

हाल ही में ADIP (दिव्यांग व्यक्तियों को सहायता) योजना के तहत 9000 से अधिक पूर्व-चिह्नित दिव्यांगजन लाभार्थियों को सहायता और सहायक उपकरणों के वितरण के लिये संपूर्ण भारत में 75 स्थानों पर सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया था।

सामाजिक अधिकारिता शिविर क्या है?

परिचय:

  • सामाजिक अधिकारिता शिविर (सामाजिक अधिकारिता शिविर) विकलांग लोगों और वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण प्रदान करने के लिये आयोजित वितरण शिविरों की एक शृंखला है। यह वर्ष 1981 से संचालित है।

आयोजक:

  • इसका आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तहत विकलांग व्यक्तियों के सशक्तीकरण विभाग (DEPWD) द्वारा ALIMCO (कृत्रिम अंग निर्माण निगम) और ज़िला प्रशासन के सहयोग से किया जाता है।

परिभाषा:

अनुदान:

  • ADIP योजना के अंतर्गत सहायता उपकरणों की खरीद और वितरण के लिये विभिन्न कार्यान्वयन एजेंसियों (ALIMCO, राष्ट्रीय संस्थान, समग्र क्षेत्रीय केंद्र, ज़िला विकलांगता पुनर्वास केंद्र, राज्य विकलांग विकास निगम, गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) आदि) को अनुदान जारी किया जाता है।

दिव्यांग व्यक्तियों को सहायक उपकरण/सहायक उपकरणों की खरीद/फिटिंग के लिये सहायता योजना (ADIP योजना)

  • ADIP योजना विकलांग व्यक्तियों को पुनर्वास के लिये आधुनिक सहायता और उपकरण प्रदान करके सहायता करती है।
  • इसमें सहायक उपकरण प्रदान करने से पहले सुधारात्मक सर्जरी हेतु सहायता शामिल है।
  • इसे अंतिम बार अप्रैल 2024 में अद्यतन किया गया था, जो मार्च 2026 तक जारी रहेगा।

दिव्यांगजनों के लिये अन्य संबंधित पहल:

मानसिक स्वास्थ्य के लिये पहल:

और पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस - दृष्टि आईएएस

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow