ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

रिवर सिटीज़ एलायंस

  • 29 Apr 2025
  • 2 min read

स्रोत: पी.आई.बी.

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) ने भारत के नगरों में क्षमता निर्माण, ज्ञान साझाकरण और विशेषज्ञ मार्गदर्शन के माध्यम से नदी-संवेदनशील नगर नियोजन को बढ़ावा देने हेतु रिवर सिटीज़ एलायंस (RCA) के लिये एक मास्टर प्लान को स्वीकृति प्रदान की है।

  • रिवर सिटीज़ एलायंस (RCA): इसकी संकल्पना भारत में नदीय नगरों (नदी के समीप या किनारे अवस्थित नगर) को अपनी नदियों के साथ सहजीवी संबंध बनाए रखने में मदद करने के लिये की गई है।
    • वर्ष 2021 में 30 नदीय नगरों के साथ लॉन्च किये गए  RCA का विस्तार 145+ नगरों में हो चुका है।
    • वर्तमान में इसका प्रबंधन जल शक्ति मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) और आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय नगर कार्य संस्थान (NIUA) द्वारा किया जा रहा है।
  • नगरीय नदी प्रबंधन योजनाएँ (URMP): NIUA और NMCG द्वारा वर्ष 2020 में शुरू की गई URMP रूपरेखा, नदियों के नगरीय प्रबंधन में पर्यावरणीय, आर्थिक और सामाजिक आयामों पर विचार सुनिश्चित करने के लिये  इस प्रकार का पहला उपागम प्रस्तुत करती है।
    • पाँच नगरों, अर्थात् कानपुर, अयोध्या, छत्रपति संभाजी नगर, मुरादाबाद और बरेली ने URMP विकसित किये हैं, जिसमें छत्रपति संभाजी नगर के खाम नदी संरक्षण मिशन को विश्व संसाधन संस्थान से वैश्विक मान्यता प्राप्त हुई है।

और पढ़ें: राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG)

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2