AI कंप्यूटिंग के लिये संशोधित खरीद मानदंड | 11 Oct 2024

स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY) ने स्टार्ट-अप सहित विभिन्न कंपनियों की व्यापक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिये इंडियाAI मिशन के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंप्यूटिंग क्षमता के लिये अपने खरीद मानदंडों को संशोधित किया है।

संशोधित खरीद मानदंड:

  • वार्षिक टर्नओवर संबंधी आवश्यकताएँ: प्राथमिक रूप से बोली लगाने वालों के लिये इसे 100 करोड़ रुपए से घटाकर 50 करोड़ रुपए कर दिया गया है, जबकि गैर-प्राथमिक कंसोर्टियम सदस्यों को अब 50 करोड़ रुपए से घटाकर 25 करोड़ रुपए की आवश्यकता है।
    • प्राथमिक रूप से बोली लगाने वाले वह हैं, जो किसी बोली के जवाब में पेश किये गए सभी  सब्कान्ट्रैक्टर के सफल प्रदर्शन के लिये पूर्ण रूप से ज़िम्मेदार होते हैं।
  • ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) संबंधी आवश्यकताएँ: 1,000 GPU की आवश्यकता को AFP 16 (हाफ प्रिसिजन) के लिये 300 TFLOPS (टेरा फ्लोटिंग-पॉइंट ऑपरेशन प्रति सेकंड) की प्रदर्शन सीमा से बदलकर 150 TFLOPS कर दिया गया। 
    • AI कंप्यूट मेमोरी की आवश्यकता 40 GB से घटाकर 24 GB कर दी गई। 
    • TFLOPS किसी सिस्टम की कंप्यूटिंग क्षमता को मापता है; उदाहरण के लिये, 10 TFLOPS का अर्थ है कि यह प्रति सेकंड 10 ट्रिलियन FP16 गणनाएँ कर सकता है।
  • लोकल सोर्सिंग: 'मेक इन इंडिया' पहल  का अनुपालन करने के लिये AI क्लाउड सेवाओं के लिये घटकों को श्रेणी I (50% स्थानीय सामग्री) या श्रेणी II (20-50% स्थानीय सामग्री) आपूर्तिकर्त्ताओं से खरीदा जाना चाहिये।

अधिक पढ़ें: इंडियाAI मिशन