नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

चर्चित स्थान

मेक्सिको की खाड़ी और डेनाली के नाम में परिवर्तन

  • 22 Jan 2025
  • 3 min read

स्रोत: हिंदुस्तान टाइम्स

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी महानता के सम्मान में मेक्सिको की खाड़ी (Gulf of Mexico) का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी (Gulf of America) करने तथा उत्तर अमेरिका की सबसे ऊँची पर्वत चोटी डेनाली का नाम बदलकर माउंट मैकिन्ले करने के कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किये।

  • नामकरण: नाम बदलने की कोई आधिकारिक नीति न होने के कारण, इंटरनेशनल हाइड्रोग्राफिक ऑर्गनाइज़ेशन (IHO), जिसके अमेरिका और मैक्सिको सदस्य हैं, घरेलू भिन्न नामों की अनुमति देते हुए एकरूपता बनाए रखता है।
    • अंतर्राष्ट्रीय समझौतों में अभी भी मेक्सिको की खाड़ी का नाम प्रयोग किया जाता है, तथा मेक्सिको और क्यूबा को नया नाम प्रयोग करने की आवश्यकता नहीं है।
  • मेक्सिको की खाड़ी: यह विश्व की सबसे बड़ी खाड़ी है, जो क्यूबा, ​​मेक्सिको और अमेरिका से घिरी हुई है, यह फ्लोरिडा जलडमरूमध्य के माध्यम से अटलांटिक महासागर से और युकाटन चैनल के माध्यम से कैरिबियन सागर को जोड़ती है।
    • मेक्सिको की खाड़ी अमेरिका के कच्चे तेल का 14%, प्राकृतिक गैस का 5% आपूर्ति करती है, तथा अमेरिका की पेट्रोलियम शोधन क्षमता का 48% तथा प्राकृतिक गैस प्रसंस्करण क्षमता का 51% प्रदान करती है।

Mount_Denali

  • माउंट मैकिन्ले: उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊँची चोटी माउंट मैकिन्ले अलास्का में स्थित है तथा वर्ष 2015 में स्वदेशी कोयुकोन लोगों के सम्मान में इसका नाम बदलकर डेनाली कर दिया गया था।
    • माउंट मैकिन्ले पर वापसी से स्पेनिश-अमेरिकी युद्ध और अमेरिकी आर्थिक विकास में उनके नेतृत्व के लिये राष्ट्रपति विलियम मैकिन्ले (1897-1901) को सम्मानित किया जाता है।
  • समान वैश्विक विवाद: इसी तरह के अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों में जापान और दक्षिण कोरिया के बीच "जापान सागर" बनाम "पूर्वी सागर", ईरान और सऊदी अरब के बीच "फारस की खाड़ी" बनाम "अरब की खाड़ी", तथा दक्षिण चीन सागर में क्षेत्रीय नामकरण विवाद शामिल हैं।

Gulf_of_Mexico

और पढ़ें: भारत-अमेरिका संबंध 

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2