नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

कोर सेक्टर में सुधार

  • 09 Dec 2024
  • 2 min read

स्रोत: द हिंदू

भारत के आठ कोर सेक्टर के उत्पादन में अक्तूबर 2024 में साल-दर-साल 3.1% की वृद्धि दर्ज की गई , जो तीन महीनों के उच्चतम स्तर है।

  • हालाँकि यह वृद्धि अक्तूबर 2023 के 12.7% की तुलना में अपेक्षाकृत कम है।
  • आठ कोर सेक्टर: इसमें सीमेंट, कोयला, कच्चा तेल, विद्युत्, उर्वरक, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद एवं इस्पात शामिल हैं।
    • औद्योगिक उत्पादन में इस सेक्टर का योगदान 40% से अधिक है।
  • कोर उद्योग सूचकांक (ICI) के तहत भारत के आठ प्रमुख उद्योगों के उत्पादन के संयुक्त प्रदर्शन को मापा जाता है।
    • ICI को आर्थिक सलाहकार कार्यालय (OEA), DPIIT, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा मासिक आधार पर जारी किया जाता है। 
    • आठ प्रमुख उद्योगों का वर्तमान भार इस प्रकार है: पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पाद (28.04%), विद्युत(19.85%), इस्पात (17.92%), कोयला (10.33%), कच्चा तेल (8.98%), प्राकृतिक गैस (6.88%), सीमेंट (5.37%) और उर्वरक (2.63%)। 
    • वर्तमान ICI शृंखला हेतु आधार वर्ष 2011-12 है।

और पढ़ें: कोर सेक्टर उद्योग

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2