रैपिड फायर
वित्तीय क्षेत्र में एथिकल AI हेतु RBI द्वारा समिति का गठन
- 30 Dec 2024
- 2 min read
स्रोत: ET
वित्तीय क्षेत्र में फ्रेमवर्क फॉर रिस्पॉन्सिबल एंड नैतिक एआई (FREE-AI) के अभिग्रहण हेतु एक रूपरेखा विकसित करने के लिये RBI ने हाल ही में आठ सदस्यीय समिति गठित की है।
- समिति की अध्यक्षता आईआईटी बॉम्बे के प्रोफेसर पुष्पक भट्टाचार्य करेंगे और इसमें शिक्षा, सरकार तथा उद्योग जगत के विशेषज्ञ शामिल हैं।
- समिति के उद्देश्यों में शामिल हैं:
- वित्तीय सेवाओं में AI के वर्तमान वैश्विक और भारतीय उपयोग का आकलन करना।
- विश्व भर में वित्तीय क्षेत्र में AI के लिये नियामक और पर्यवेक्षी दृष्टिकोण की समीक्षा करना।
- वित्तीय क्षेत्र में AI के संभावित जोखिमों की पहचान करना, मूल्यांकन, शमन और निगरानी फ्रेमवर्क की सिफारिश करना।
- समिति बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFCs) और फिनटेक जैसे वित्तीय संस्थानों में AI के नैतिक अभिग्रहण हेतु एक शासकीय ढाँचे की सिफारिश करेगी।
- यह पहल भारत के वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र में AI को ज़िम्मेदारीपूर्वक शामिल करने पर RBI के फोकस के अनुरूप है।
- भारतीय रिज़र्व बैंक के केंद्रीय कार्यालय का फिनटेक विभाग समिति को सचिवीय सहायता प्रदान करेगा।
और पढ़ें: भारत के वित्तीय भविष्य हेतु RBI की पाँच रणनीतिक प्राथमिकताएँ