Rapid Fire (करेंट अफेयर्स): 19 दिसंबर, 2023 | 19 Dec 2023
बोनट मकाक बंदर
कर्नाटक के एक गाँव में 27 बोनट मकाक प्रजाति के बंदरों के शवों की खोज निवास स्थान के अतिक्रमण और कम होते वन्यजीव स्थानों के कारण बढ़ते मानव-बंदर संघर्ष को उजागर करती है।
- मानव क्षेत्रों में भोजन के लिये बंदरों की घुसपैठ की घटनाओं ने चिंताजनक घटनाओं को जन्म दिया है, जैसे कि गुथिगारू गाँव में मकाक को ज़हर देने का संदेह।
- जब प्राकृतिक खाद्य स्रोत कम हो जाते हैं, तो जंगल के किनारों, विशेषकर नारियल के बागानों और फलों के बगीचों के रूप में कृषि अतिक्रमण बंदरों को आकर्षित करता है।
- बोनट मकाक (Macaca radiata) प्राचीन विश्व के बंदरों की एक प्रजाति है। वे भूरे-भूरे रंग के होते हैं, उनके बड़े कान, झुर्रीदार चेहरे और उनके सिर पर बाल होते हैं।
- बोनट मकाक को इसका नाम इसके सिर के शीर्ष पर बालों के कारण मिला है जो टोपी या बोनट की तरह दिखते हैं।
- बोनट मकाक स्थानिक सहभोजी हैं– वे केवल प्रायद्वीपीय भारत में पाए जाते हैं और मनुष्यों के निकट रहते हैं।
- IUCN स्थिति: सुभेद्य
मूल्य निवेश
मूल्य निवेश में भविष्य में सराहना की आशा करते हुए, उनके आंतरिक मूल्य से कम कीमत पर संपत्ति खरीदना शामिल होता है। इसकी शुरुआत बेंजामिन ग्राहम ने की थी और इसे वॉरेन बफेट ने इस विश्वास के साथ लोकप्रिय बनाया कि किसी परिसंपत्ति की कीमत अंततः उसके आंतरिक मूल्य से मेल खाएगी।
- यह लाभदायक रिटर्न के लिये परिसंपत्ति की कीमत और आंतरिक मूल्य के बीच के अंतर का लाभ उठाने, विकट स्थिति के दौरान परिसंपत्ति की खरीदारी करके तथा मूल्य वृद्धि के दौरान परिसंपत्ति को बेचकर बाज़ार के उतार-चढ़ाव का फायदा उठाने पर केंद्रित है।
- उदाहरण के लिये यदि किसी कंपनी के शेयर का आंतरिक मूल्य 100 रुपए प्रति शेयर है लेकिन बाज़ार मूल्य केवल 60 रुपए है, तो एक मूल्य निवेशक अवसर का लाभ उठाता है और कम मूल्य वाला स्टॉक खरीदता है।
- जैसे ही शेयर की कीमत उसके आंतरिक मूल्य की ओर बढ़ती है, प्रारंभिक अवमूल्यन का लाभ उठाते हुए मूल्य निवेशक स्टॉक को लाभ पर बेचता है।
- यह कुशल बाज़ार सिद्धांत के विपरीत है, क्योंकि मूल्य निवेशक बाज़ार की कीमतों और आंतरिक मूल्य के बीच असमानताओं का फायदा उठाते हुए कम मूल्य वाली संपत्तियों का लाभ उठाते हैं।
भारत, एडीबी ने औद्योगिक गलियारा विकास के लिये 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर का सौदा किया
हाल ही में भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (ADB) ने 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर के नीति-आधारित ऋण पर हस्ताक्षर किये, जो विनिर्माण को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने, राष्ट्रीय आपूर्ति शृंखलाओं को मज़बूत करने और क्षेत्रीय तथा वैश्विक मूल्य शृंखलाओं के साथ संबंधों को मज़बूत करने के लिये औद्योगिक गलियारे के विकास को अनुसमर्थन जारी रखेगा।
- इससे भारत सरकार के राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम (NICDP) के लिये नीतिगत ढाँचे को मज़बूत करने और 11 औद्योगिक गलियारों को विकसित करने में मदद मिलेगी।
- NICDP यह भारत का सबसे महत्त्वाकांक्षी बुनियादी ढाँचा कार्यक्रम है, जिसका लक्ष्य नए औद्योगिक शहरों को “स्मार्ट सिटीज़” के रूप में विकसित करना और अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों को बुनियादी ढाँचा क्षेत्रों में परिवर्तित करना है।
- राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास और कार्यान्वयन ट्रस्ट (NICDIT) वाणिज्य तथा उद्योग मंत्रालय के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत कार्यान्वयन एजेंसी है।
और पढ़ें: नई औद्योगिक अवसंरचना परियोजनाएँ
साथी पोर्टल
हाल ही में शिक्षा राज्य मंत्री ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में घोषणा की कि उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय ने IIT कानपुर के सहयोग से SATHEE (प्रवेश परीक्षा के लिये स्व-मूल्यांकन, परीक्षण और सहायता) पोर्टल शुरू किया है।
- पोर्टल का उद्देश्य प्रत्येक छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है जो JEE, NEET और विभिन्न राज्य स्तरीय इंजीनियरिंग तथा अन्य परीक्षाओं जैसी प्रतिस्पर्द्धी शिक्षा में भाग लेने का इरादा रखता है।
- JEE और अन्य इंजीनियरिंग परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों का समर्थन करने के लिये JEE का 45 दिनों का क्रैश कोर्स शुरू किया गया है।
- पाठ्यक्रम IIT टॉपर्स, शिक्षाविदों और विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है। यह क्रैश कोर्स अंग्रेज़ी समेत 5 भाषाओं में उपलब्ध है।
- अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित अनुवाद उपकरण विकसित किया है। यह उपकरण 22 भारतीय भाषाओं में अनुवाद करने की क्षमता रखता है।
और पढ़ें: हाशिये पर रहने वाले समुदायों हेतु