नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


विविध

Rapid Fire (करेंट अफेयर्स): 07 फरवरी, 2022

  • 07 Feb 2022
  • 9 min read

लता मंगेशकर

भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित 92 वर्षीय लता मंगेशकर का कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद 6 फरवरी को निधन हो गया। लता दीनानाथ मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर, 1929 को इंदौर, मध्य प्रदेश में हुआ था। लता मंगेशकर हमेशा से ही ईश्वर प्रदत्त सुरीली आवाज़, जानदार अभिव्यक्ति व बात को बहुत जल्द समझ लेने वाली अविश्वसनीय क्षमता का उदाहरण रही हैं। इन्हीं विशेषताओं के कारण उनकी इस प्रतिभा को बहुत जल्द पहचान मिल गई थी। लता जी को सर्वाधिक गीत रिकार्ड करने का भी गौरव प्राप्त है। फिल्मी गीतों के अतिरिक्त उन्होंने गैर-फिल्मी गीत भी बहुत खूबी के साथ गाए हैं। लता जी की प्रतिभा को वर्ष 1947 में तब पहचान मिली जब “आपकी सेवा में” फिल्म में उन्हें एक गीत गाने का मौका मिला। इस गीत के बाद तो उन्हें फिल्म जगत में एक पहचान मिल गई और एक के बाद एक कई गीत गाने का मौका मिला। वर्ष 1949 में उनके द्वारा गाए गए “आएगा आने वाला”, गाने के बाद उनके प्रशंसकों की संख्या दिनों-दिन बढ़ने लगी। इस बीच उन्होंने उस समय के सभी प्रसिद्ध संगीतकारों के साथ काम किया। वर्ष 2001 में उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया। उन्होंने 3 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (1972, 1974, 1990) और 12 बंगाल फिल्म पत्रकार संघ पुरस्कार (1964, 1967-1973, 1975, 1981, 1983, 1985) जीते। उन्होंने सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका के लिये चार फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीते हैं। उन्हें वर्ष 1993 में फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

रथ सप्तमी

इस वर्ष रथ सप्तमी (Ratha Saptami) त्योहार 7 फरवरी, 2022 को मनाया जा रहा है। रथ सप्तमी एक वार्षिक हिंदू त्योहार है जो सूर्य देवता को समर्पित है। इसे रथ सप्तमी (Rath Saptami), अचला सप्तमी (Achla Saptami), माघ सप्तमी (Magh Saptami) और सूर्य जयंती (Surya Jayanti) के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में एक दिवसीय ब्रह्मोत्सव का आयोजन किया जाता है। रथ सप्तमी को सूर्य जयंती भी कहा जाता है क्योंकि यह सूर्य के जन्म का प्रतीक है और इसे माघ सप्तमी कहा जाता है क्योंकि यह हिंदू महीना माघ के सातवें दिन (सप्तमी) मनाई जाती है। रथ सप्तमी मौसम परिवर्तन (वसंत) और कटाई के मौसम की शुरुआत की भी प्रतीक है। रथ सप्तमी एक ऐसा त्योहार है जो सूचित करता है कि सूर्य उत्तरायण में मार्गक्रमण कर रहा है। उत्तरायण अर्थात् उत्तर दिशा से मार्गक्रमण करना। उत्तरायण यानी सूर्य उत्तर दिशा की ओर झुका होता है। 

अंतर्राष्ट्रीय अर्द्ध-शुष्‍क उष्‍ण कटिबंधीय फसल अनुसंधान संस्थान की 50वीं वर्षगाँठ

प्रधानमंत्री ने 05 फरवरी, 2022 को हैदराबाद के पतन्‍चेरू में अंतर्राष्‍ट्रीय अर्द्ध-शुष्‍क उष्‍ण कटिबंधीय फसल अनुसंधान संस्‍थान के स्‍वर्ण जयंती समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर देश में कृषि क्षेत्र की चुनौतियों से निपटने में सहायता के लिये वैज्ञानिकों और लोगों की संयुक्‍त भागीदारी पर बल दिया गया। अंतर्राष्ट्रीय अर्द्ध-शुष्क उष्णकटिबंधीय फसल अनुसंधान संस्थान’ (International Crops Research Institute for the Semi-Arid Tropics-ICRISAT) एक गैर-लाभकारी, गैर-राजनीतिक संगठन है जो एशिया एवं उप-सहारा अफ्रीका के शुष्क इलाकों में कृषि के विकास हेतु अनुसंधान करता है। इसकी स्थापना 1972 में की गई तथा इसका मुख्यालय हैदराबाद, तेलंगाना राज्य में स्थित हैं। इसकी दो अन्य क्षेत्रीय शाखाएँ भी हैं जो नैरोबी (केन्या) और बमाको (माली) में स्थित हैं। ‘अंतर्राष्ट्रीय अर्द्ध-शुष्क उष्ण कटिबंधीय फसल अनुसंधान संस्थान’ शुष्क जलवायु के लिये उपयुक्त छह अत्यधिक पौष्टिक फसलों पर शोध करता है, जिन्हें ‘स्मार्ट फूड’ भी कहा जाता है। जैसे- काबुली चना, अरहर, बाजरा, रागी, चारा और मूँगफली। वर्तमान वर्ष के बजट में उल्लिखित अमृत काल में देश उच्‍च कृषि विकास के साथ-साथ समग्र विकास पर भी ध्‍यान केंद्रित करेगा। कृषि क्षेत्र की महिलाओं को स्‍व-सहायता समूहों के माध्‍यम से सहायता उपलब्‍ध कराई जा रही है। कृषि क्षेत्र में बड़ी जनसंख्‍या को गरीबी से बाहर निकालने और उन्‍हें बेहतर जीवन प्रदान की क्षमता है। देश के किसानों को जलवायु परिवर्तन की समस्‍या से बचाने के लिये सरकार ने अगले वर्ष के बजट में प्राकृतिक खेती व डिजिटल खेती पर ज़ोर दिया है क्योंकि डिजिटल खेती देश का भविष्‍य है। 

आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्‍व कप

आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्‍व कप के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर अंडर-19 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया। यह भारत का पाँचवाँ अंडर-19 क्रिकेट विश्‍व कप खिताब है।  पूरे टूर्नामेंट में हर मैच जीतने वाली भारतीय टीम (India U-19 Team) ने फाइनल में भी जीत के इस क्रम को जारी रखा और इंग्लैंड को छोटे स्कोर वाले मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया। टूर्नामेंट के बीच में ही कोरोना वायरस संक्रमण की समस्या से उबरते हुए यश ढुल की टीम ने हर टीम को हराते हुए विश्व की सर्वश्रेष्ठ अंडर-19 टीम बनने का गौरव हासिल किया। आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट है जो विभिन्न देशों की अंडर-19 क्रिकेट टीमों के बीच खेला जाता है। पहली बार वर्ष 1988 में इसे यूथ वर्ल्ड कप के रूप में आयोजित किया गया था, उसके पश्चात् वर्ष 1998 तक इसका पुनः आयोजन नहीं किया गया। तब से आईसीसी द्वारा विश्व कप को द्विवार्षिक रूप से आयोजित किया गया। टूर्नामेंट के पहले संस्करण में केवल आठ प्रतिभागी थे, लेकिन बाद के प्रत्येक संस्करण में 16 टीमें शामिल थीं। भारत ने रिकॉर्ड पाँच मौकों पर विश्व कप जीता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार, पाकिस्तान ने दो बार और बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका एवं वेस्टइंडीज़ ने एक-एक बार विश्व कप जीता है। दो अन्य टीमें न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow