नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

प्रोजेक्ट ईशान

  • 17 May 2024
  • 2 min read

भारत ने इनिशिएटिव इंडियन सिंगल स्काई हार्मोनाइज़्ड एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट (ISHAN) के तहत देशभर में विस्तृत अपने 4 उड्डयन क्षेत्रों को एकीकृत इकाई में समेकित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

  • वर्तमान में भारतीय हवाई क्षेत्र को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 4 उड्डयन सूचना क्षेत्रों (Flight Information region FIR) में विभाजित किया गया है, जिनमें से प्रत्येक का अलग-अलग प्रबंधन किया जाता है।
    • ISHAN के तहत, इन्हें नागपुर में केंद्रित एक सतत् हवाई क्षेत्र में समेकित किया जाएगा।
    • इसका उद्देश्य पूरे भारत में हवाई यातायात नियंत्रण में सुधार और तेज़ी लाना है।
  • भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airport Authority Of India-AAI) द्वारा एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पर कार्य शुरु करने के संबंध में रुचि अभिव्यक्ति करने (Expressions Of Interest-EoI) का आह्वान किया है।
    • AAI का गठन संसद के एक अधिनियम द्वारा किया गया था तथा यह 1 अप्रैल, 1995 को तत्कालीन राष्ट्रीय हवाई अड्डा प्राधिकरण और भारतीय अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा प्राधिकरण का विलय होने के उपरांत अस्तित्व में आया।
    • यह भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के तहत कार्य करता है।

और पढ़े: भारत का विमानन उद्योग

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow