न्यू ईयर सेल | 50% डिस्काउंट | 28 से 31 दिसंबर तक   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

प्रारंभिक परीक्षा

प्रिलिम्स फैक्ट : 10 मई, 2021

  • 10 May 2021
  • 1 min read

दाहला बांध 

(Dahla Dam)

हाल ही में तालिबान ने अफगानिस्तान के दूसरे सबसे बड़े बांध- दाहला बांध पर कब्ज़ा कर लिया है।

Dahla-Dam

प्रमुख बिंदु

दाहला बांध के बारे में:

  • दाहला बांध को अरघानदाब (Arghandab) बांध के रूप में भी जाना जाता है।
  • यह अफगानिस्तान के कंधार प्रांत के शाह वली कोट ज़िले में स्थित है।
  • इस बांध का निर्माण वर्ष 1952 में संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा किया गया था।
  • यह बांध अरघानदाब नदी पर निर्मित है।

अफगानिस्तान में भारत द्वारा बनाए गए बांध:

  • काबुल नदी पर शहतूत बांध (Shahtoot Dam) के निर्माण हेतु दोनों देशों के बीच एक समझौता किया गया है।
  • अफगान-भारत मैत्री बांध (सलमा बांध)।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2