नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

प्रारंभिक परीक्षा

प्रिलिम्स फैक्ट: 08 अप्रैल, 2021

  • 08 Apr 2021
  • 4 min read

चिनाब पुल

(Chenab Bridge)

भारतीय रेल ने जम्मू-कश्मीर स्थित प्रतिष्ठित चिनाब पुल की मेहराब बंदी का कार्य पूरा कर लिया है।

प्रमुख बिंदु

चिनाब पुल

  • यह विश्व का सबसे ऊँचा रेलवे पुल है और ‘ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना’ (USBRL) का हिस्सा है।
    • इसे मार्च 2002 में राष्ट्रीय महत्त्व की परियोजना घोषित किया गया था।
  • जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले में बनाया गया यह रेलवे पुल समग्र तौर पर 1,315 मीटर लंबा है और नदी तल से इसकी ऊँचाई 359 मीटर है।
  • मेहराब के कार्य का पूरा होना, कटरा से बनिहाल तक 111 किलोमीटर लंबे वक्राकार खंड को पूरा करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण प्रगति है।
    • यह रेलवे परियोजना अब तक के ज्ञात इतिहास में भारत के समक्ष आने वाली सबसे बड़ी सिविल-इंजीनियरिंग परियोजनाओं में से एक है।

Chenab-Bridge

पुल की अनूठी विशेषताएँ:

  • इस रेलवे पुल को 266 किलोमीटर/घंटा तक की उच्च गति वाली हवाओं का सामना करने के लिये डिज़ाइन किया गया है।
  • भारत में पहली बार DRDO के परामर्श से किसी पुल को ‘ब्लास्ट लोड’ के लिये डिज़ाइन किया गया है।
  • यह पुल उच्चतम तीव्रता वाले ज़ोन-V के भूकंप के झटकों को भी सह सकता है।
  • भारत में पहली बार ‘वेल्ड परीक्षण’ के लिये ‘फेज़्ड ऐरे अल्ट्रासोनिक टेस्टिंग’ मशीन का प्रयोग किया गया है।
  • भारतीय रेलवे ने पहली बार निर्माण स्‍थल पर ही ‘वेल्ड परीक्षण’ के लिये ‘राष्ट्रीय परीक्षण और अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड’ (NABL) द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त प्रयोगशाला स्थापित की है।
  • इस पुल के निर्माण के दौरान अत्याधुनिक इंस्ट्रूमेंटेशन के माध्‍यम से व्यापक स्वास्थ्य निगरानी और चेतावनी प्रणालियों की योजना बनाई गई है।

चिनाब नदी

  • स्रोत: इसका उद्गम भारत के हिमाचल प्रदेश के लाहुल एवं स्पीति ज़िले में ऊपरी हिमालय के बारालाचा-ला दर्रे के पास से होता है।
    • चिनाब नदी हिमाचल प्रदेश के लाहुल एवं स्पीति ज़िले के तांडी में कीलोंग के दक्षिण-पश्चिम से 8 किलोमीटर दूर दो नदियों चंद्र एवं भागा के संगम से बनती है। 
      • भागा नदी सूर्या ताल झील से निकलती है जो हिमाचल प्रदेश में बारालाचा-ला दर्रे के पास अवस्थित है।
      • चंद्र नदी का उद्गम बारालाचा-ला दर्रे (चंद्र ताल के पास) के पूर्व के ग्लेशियरों से होता है।
  • बहाव: चिनाब नदी जम्मू-कश्मीर के जम्मू क्षेत्र से बहती हुई पाकिस्तान के पंजाब के मैदान में प्रवेश करती है और आगे चलकर सतलज नदी में मिल जाती है।
  • चिनाब पर कुछ महत्त्वपूर्ण परियोजनाएँ/बाँध
  • रतले हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट 
    • सलाल बाँध- हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट (रियासी)
    • दुलहस्ती हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट- विद्युत परियोजना (किश्तवाड़ ज़िला)
    • पाकल दुल बाँध (निर्माणाधीन)- किश्तवाड़ ज़िला

Chenab-river

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2