नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

प्रारंभिक परीक्षा

प्रिलिम्स फैक्ट: 22 जनवरी, 2021

  • 22 Jan 2021
  • 1 min read

शाहीन-III मिसाइल

Shaheen-III Missile

हाल ही में पाकिस्तान ने शाहीन-III मिसाइल (Shaheen-III Missile) का सफल परीक्षण किया है।

Shaheen-III-missile

प्रमुख बिंदु:

पाकिस्तान की शाहीन-III मिसाइल:

  • यह परमाणु क्षमता वाली सतह-से-सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है जो 2,750 किमी. तक के लक्ष्य को भेद सकती है।
  • मिसाइल का प्रक्षेपण हथियार प्रणाली के विभिन्न डिज़ाइन और तकनीकी मापदंडों को पुनः मान्यता प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया था।

अन्य हालिया विकास:

  • हाल ही में चीन-भारत के मध्य बढ़ते तनाव के दौरान चीन ने भारत से चीनी और पाकिस्तानी वायु सेनाओं के मध्य ईगल-IX (या शाहीन-IX) सैन्य अभ्यास को एक तटस्थ दृष्टिकोण से देखने के लिये कहा था।

भारत की कुछ बैलिस्टिक मिसाइलें:

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2