नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

प्रवाह (PRAVAAH) पोर्टल

  • 30 May 2024
  • 2 min read

स्रोत; द हिंदू

भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India- RBI) ने हाल ही में 3 प्रमुख पहलें शुरू की हैं:

  • प्रवाह (Platform for Regulatory Application, VAlidation and AutHorisation- PRAVAAH) पोर्टल: व्यक्तियों और संस्थाओं के लिये RBI से विभिन्न प्रकार के विनियामक अनुमोदनों हेतु आवेदन करने के लिये एक सुरक्षित और केंद्रीकृत ऑनलाइन मंच (वेब-आधारित पोर्टल)
    • इसके माध्यम से एकल संपर्क बिंदु की उपलब्धता द्वारा प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया जा सकेगा तथा इसका उद्देश्य RBI की विनियामक स्वीकृतियों की दक्षता में सुधार करना है।
  • रिटेल डायरेक्ट (Retail Direct) मोबाइल ऐप: यह ऐप खुदरा निवेशकों को प्रत्यक्ष तौर पर अपने स्मार्टफोन के ज़रिये सरकारी प्रतिभूतियों (G-Secs) में सरलतापूर्वक निवेश हेतु रिटेल डायरेक्ट प्लेटफॉर्म तक पहुँच प्रदान करता है।
  • फिनटेक रिपोजिटरी (FinTech Repository): यह एक वेब-आधारित डेटाबेस है जिसमें भारतीय फिनटेक फर्मों के बारे में व्यापक डेटा को शामिल किया गया है, यह विनियामक उद्देश्यों की पूर्ति हेतु फिनटेक परिदृश्य की बेहतर जानकारी सुलभ कराता है।
  • इसके अलावा RBI ने एमटेक रिपॉजिटरी (EmTech Repository) की भी शुरुआत की है, जो बैंकों तथा NBFCs जैसी RBI-विनियमित संस्थाओं द्वारा उभरती प्रौद्योगिकियों (कृत्रिम बुद्धिमत्ता, मशीन लर्निंग, क्लाउड कंप्यूटिंग आदि) को अपनाने पर ध्यान केंद्रित करती है।
    • फिनटेक (FinTech) और एमटेक (EmTech) दोनों ही सुरक्षित वेब एप्लीकेशन हैं, जिनका प्रबंधन रिज़र्व बैंक इनोवेशन हब (RBIH) द्वारा किया जाता है।

और पढ़ें: भारतीय रिज़र्व बैंकRBI का सरकार को अधिशेष अंतरण

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow