पोटोमैक नदी | 03 Feb 2025
स्रोत: द हिंदू
वाशिंगटन के ऊपर हवा में एक अमेरिकी सैन्य हेलीकॉप्टर और एक यात्री विमान के टकराने के बाद पोटोमैक नदी में गिर जाने के बाद किसी के भी जीवित बचने की पुष्टि नहीं हुई है।
- पोटोमैक नदी पश्चिमी वर्जीनिया, अमेरिका के पोटोमैक रिवर हाइलैंड्स से उद्गमित होती है और वर्जीनिया, मैरीलैंड, वाशिंगटन डीसी से प्रवाहित होते हुए चेसापीक बे में गिरती है।
- चेसापीक बे अमेरिका की सबसे बड़ी और विश्व की तीसरी सबसे बड़ी ज्वारनदमुख (Estuary) है।
- ज्वारनदमुख (Estuary) एक अर्द्ध-संलग्न तटीय क्षेत्र है, जहाँ नदियों का ताज़ा जल समुद्र के खारे जल से मिलता है, जिससे एक अद्वितीय पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण होता है।
- पोटोमैक नदी, जिसे प्रायः "अमेरिका की नदी" के रूप में जाना जाता है, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पारिस्थितिकीय दृष्टि से अत्यंत महत्त्वपूर्ण है।