वैश्विक जैवविविधता फ्रेमवर्क कोष | 14 Feb 2024
वैश्विक जैवविविधता फ्रेमवर्क कोष (Global Biodiversity Framework Fund - GBFF) की पहली परिषद बैठक हाल ही में वाशिंगटन डीसी (सयुंक्त राज्य अमेरिका) में हुई।
- वैश्विक पर्यावरण सुविधा (Global Environment Facility - GEF) की 66वीं परिषद बैठक के हिस्से के रूप में आयोजित बैठक में COP15 में अपनाए गए कुनमिंग-मॉन्ट्रियल वैश्विक जैवविविधता फ्रेमवर्क में उल्लिखित उद्देश्यों को पूरा करने के लिये धन सुरक्षित करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया गया।
- GBFF के निष्पादन के लिये दिशा-निर्देश स्थापित किये गए थे, शुरुआत में वर्ष 2022 में जैवविविधता पर कन्वेंशन (CBD) के COP15 के दौरान प्रस्तावित किया गया था।
- GBFF के लिये कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में GEF, पाँच सम्मेलनों के लिये "वित्तीय तंत्र" के रूप में कार्य करता है: पारा पर मिनामाता अभिसमय, स्थायी कार्बनिक प्रदूषकों (POP) पर स्टॉकहोम अभिसमय, जैविक विविधता पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (UNCBD), मरुस्थलीकरण से निपटने के लिये संयुक्त राष्ट्र अभिसमय (UNCCD), जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क अभिसमय (UNFCCC)