रैपिड फायर
माता कर्मा बाई पर डाक टिकट
- 02 Apr 2025
- 2 min read
स्रोत: पी.आई.बी.
डाक विभाग ने माता कर्मा की 1009 वीं जयंती पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया।
माता कर्मा
- कर्मा बाई 11 वीं शताब्दी की संत और कृष्ण भक्त थीं, जिनका जन्म 1017 ई. में झाँसी, उत्तर प्रदेश में हुआ था।
- वह अपनी अटूट भक्ति के लिये पूजनीय हैं और भगवान कृष्ण को खिचड़ी चढ़ाने के लिये जानी जाती हैं, यह परंपरा आज भी पुरी के जगन्नाथ मंदिर में निभाई जाती है।
जगन्नाथ मंदिर, पुरी
- यह मंदिर भगवान जगन्नाथ (विष्णु) को समर्पित है और इसका निर्माण 12 वीं शताब्दी में पूर्वी गंग राजवंश के अनंतवर्मन चोडगंग देव द्वारा किया गया था तथा इसका निर्माण 1230 ई. में अनंगभीम देव तृतीय के शासनकाल में पूरा हुआ था।
- यह चार धामों में से एक है और इसे 'यमनिका तीर्थ' के नाम से जाना जाता है।
- मंदिर में कलिंग वास्तुकला का उपयोग किया गया है और प्रवेश द्वार पर अरुण स्तंभ स्थापित है, जो मूल रूप से कोणार्क सूर्य मंदिर से लिया गया है।
- मंदिर में रथयात्रा उत्सव का आयोजन किया जाता है।
और पढ़ें: जगन्नाथ मंदिर