माउंट लेवोटोबी ज्वालामुखी | 06 Nov 2024

स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस

हाल ही में इंडोनेशिया के फ्लोरेस द्वीप पर स्थित माउंट लेवोटोबी लाकी-लाकी ज्वालामुखी उद्गार हुआ।

  • यह ज्वालामुखी उद्गार इंडोनेशिया में तीव्र ज्वालामुखी गतिविधियों के बाद हुआ है, तथा हाल ही में पश्चिमी सुमात्रा में माउंट मेरापी में भी एक अन्य ज्वालामुखी उद्गार हुआ था।
  • इंडोनेशिया में लगभग 120 सक्रिय ज्वालामुखी हैं तथा माउंट लेवोटोबी, पैसिफिक रिंग ऑफ फायर का एक हिस्सा है, जो लगातार भूकंपीय और ज्वालामुखीय गतिविधियों के लिये जाना जाता है।
  • पैसिफिक रिंग ऑफ फायर (परि-प्रशांत मेखला) प्रशांत महासागर में एक क्षेत्र है जहाँ सक्रिय ज्वालामुखियों और लगातार भूकंपों जैसी गतिविधियाँ देखने को मिलती हैं। 
    • यह गतिविधियाँ काफी हद तक टेक्टोनिक प्लेटों का परिणाम हैं, जहाँ विशाल प्रशांत प्लेट अपने आसपास की कम घनत्व वाली प्लेटों जैसे नाज़का प्लेट, ज़ुआन डे फूका प्लेट के साथ संपर्क में रहती है। 

अधिक पढ़ें: ज्वालामुखी