नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

माउंट कनलाओन

  • 03 Jan 2025
  • 2 min read

स्रोत: बिज़नेस स्टैण्डर्ड

हाल ही में, फिलीपींस में 2,435 मीटर ऊँचा सक्रिय ज्वालामुखी माउंट कानलाओन में विस्फोट हुआ, जिससे कई कि.मी. तक राख और गैसें फैल गई।

  • माउंट कनलाओन नेग्रोस द्वीप के उत्तर मध्य भाग मे एक स्ट्रैटोवोलकानो (या मिश्रित शंकु (Composite Cone) एक ऊँचा, शंकु के आकार का ज्वालामुखी) है।
  • फिलीपींस और माउंट कनलाओन प्रशांत महासागर के अग्नि वलय (Pacific Ring of Fire) में स्थित है, जो अपनी उच्च भूकंपीय गतिविधियों तथा विश्व स्तर पर सबसे अधिक आपदा-प्रवण क्षेत्रों में से एक के रूप में जाना जाता है।

ज्वालामुखी:

  • ज्वालामुखी (एक अंतर्जात प्रक्रिया) पृथ्वी की भू-पर्पटी में एक दरार/ छिद्र है जिसके माध्यम से विस्फोट उया ज्वालामुखी उद्गार के दौरान लावा, राख, वाष्प और गैसें बाहर निकलती हैं

प्रशांत अग्नि वलय (रिंग ऑफ फायर): 

  • रिंग ऑफ फायर, या सर्कम-पैसिफिक बेल्ट, प्रशांत महासागर के चारों ओर एक भूकंपीय क्षेत्र है, यह सक्रिय ज्वालामुखियों और लगातार भूकंपों के लिये जाना जाता है, जो प्रशांत प्लेट तथा आसपास के कम घनत्व वाले प्लेटों के बीच परस्पर क्रिया के कारण होता है।
  • 40,000 किलोमीटर में विस्तृत रिंग ऑफ फायर कई टेक्टोनिक प्लेटों की सीमाओं को रेखांकित करती है, जिनमें प्रशांत, जुआन डे फूका, कोकोस, भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई, नाज़का, उत्तरी अमेरिकी और फिलीपीन प्लेटें शामिल हैं

और पढ़ें: ज्वालामुखी

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2