लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

माउंट एटना और स्ट्रोमबोली विस्फोट

  • 09 Jul 2024
  • 2 min read

स्रोत: टाइम्स ऑफ इंडिया

हाल ही में इटली में माउंट एटना (Mount Etna) और स्ट्रोमबोली (Stromboli) में ज्वालामुखी विस्फोट के कारण गर्म राख तथा लावा निकला है।

  • माउंट एटना इटली के दक्षिणी भाग में सिसिली द्वीप पर स्थित है।
    • यह आल्प्स के दक्षिण में इटली की सबसे ऊँची चोटी है।
    • यूरोप का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी विश्व के सबसे बड़े ज्वालामुखियों में से एक है। इसके अलावा यह भूमध्यसागरीय द्वीप पर सबसे ऊँचा पर्वत है और विश्व भर में सबसे सक्रिय स्ट्रेटोवोलकैनो है।
      • स्ट्रैटोवोलकानो ऊँचे, शंक्वाकार ज्वालामुखी हैं जो कठोर लावा, राख और चट्टान के टुकड़ों की परतों से निर्मित होते हैं।
      • वे आमतौर पर सबडक्शन ज़ोन (Subduction Zone) के ऊपर पाए जाते हैं और वे अक्सर बड़े ज्वालामुखीय सक्रिय क्षेत्रों का हिस्सा होते हैं, जैसे कि रिंग ऑफ फायर जो प्रशांत महासागर के अधिकांश भाग को घेरे हुए है।
  • स्ट्रोमबोली (यह एक स्ट्रेटोवोलकैनो भी है) इटली के सिसिली के उत्तरी तट पर टायरीनियन सागर (Tyrrhenian Sea) में स्थित एक छोटा सा द्वीप है।
    • जैसे: माउंट स्ट्रोमबोली एक सक्रिय ज्वालामुखी है और यह इतने सारे गैस के बादल उत्सर्जित करता है कि इसे “भूमध्य सागर का प्रकाश स्तंभ (Lighthouse of the Mediterranean)” कहा जाता है।

volcanose

 और पढ़ें: ज्वालामुखी

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2