लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

करतारपुर कॉरिडोर समझौते का नवीनीकरण

  • 26 Oct 2024
  • 2 min read

स्रोत: द हिंदू

हाल ही में, भारत और पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर समझौते को वर्ष 2029 तक बढ़ा दिया है, जिससे पाकिस्तान में करतारपुर साहिब गुरुद्वारा तक भारतीय तीर्थयात्रियों की वीजा-मुक्त आवाजाही अगले पाँच वर्षों तक सुनिश्चित हो जाएगी।

  • करतारपुर कॉरिडोर के बारे में:
    • यह पाकिस्तान के नारोवाल ज़िले में स्थित दरबार साहिब गुरुद्वारे को भारत के पंजाब प्रांत के गुरदासपुर ज़िले में स्थित डेरा बाबा नानक मंदिर से जोड़ता है।
    • यह भारत में रावी नदी के पूर्वी तट पर, भारत-पाकिस्तान सीमा से लगभग 1 कि.मी. दूर स्थित है।
    • इसका निर्माण 12 नवंबर, 2019 को गुरु नानक देव की 550वीं जयंती समारोह के उपलक्ष्य में किया गया था।
  • गुरु नानक देव:
    • वह सिख धर्म के 10 गुरुओं में से पहले और सिख धर्म के संस्थापक थे।
    • उनका जन्म वर्ष 1469 में उस स्थान पर हुआ था जिसे अब पाकिस्तान में ननकाना साहिब कहा जाता है।
    • उन्होंने भक्ति के 'निर्गुण' स्वरूप का समर्थन किया। उन्होंने बलि, अनुष्ठान, मूर्ति पूजा, तपस्या और हिंदू तथा मुस्लिम दोनों के धर्मग्रंथों को अस्वीकार किया।

और पढ़ें: SCO शिखर सम्मेलन, 2024

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2