नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


चर्चित स्थान

जोल्फा

  • 10 Jun 2024
  • 1 min read

स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस

हाल ही में ईरान के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री की ईरान के पूर्वी अज़रबैजान प्रांत के जोल्फा में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

  • यह अमेरिका निर्मित Bell-212 हेलीकॉप्टर था, जो पुराना होने के बावजूद अपनी विश्वसनीयता के लिये जाना जाता था।

जोल्फा:

  • जोल्फा ईरान के पूर्वी अज़रबैजान प्रांत के जोल्फा काउंटी (Jolfa County) के मध्य ज़िले में एक शहर है।
  • यह काउंटी और ज़िले दोनों की राजधानी के रूप में कार्य करता है।
  • जोल्फा को अरस नदी (Aras River), अज़रबैजान की सीमा पर स्थित जुल्फा शहर से अलग करती है।

Jolfa

और पढ़ें: ईरान -इज़रायल संघर्ष

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow