प्रयागराज शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 29 जुलाई से शुरू
  संपर्क करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

क्वांटम विज्ञान और प्रौद्योगिकी का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष

  • 13 Jun 2024
  • 2 min read

स्रोत:द हिंदू

संयुक्त राष्ट्र (United Nations - UN) ने क्वांटम विज्ञान और इसके अनुप्रयोगों के महत्त्व के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने के लिये वर्ष 2025 कोक्वांटम विज्ञान और प्रौद्योगिकी का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष’ (International Year of Quantum Science and Technology) घोषित किया है।

  • इस प्रस्ताव का नेतृत्व मेक्सिको ने मई 2023 में यूनेस्को के महासम्मेलन में किया था, जिसे लगभग 60 देशों ने अपनाया था।
  • साथ ही वर्ष 2025 में जर्मन भौतिक विज्ञानी वर्नर हाइज़ेनबर्ग द्वारा आधुनिक क्वांटम यांत्रिकी (modern quantum mechanics) की नींव रखने वाले एक पेपर (शोध-पत्र) को प्रकाशित करने की एक शताब्दी भी पूरी हो जाएगी।
    • उन्हें क्वांटम यांत्रिकी के निर्माण के लिये वर्ष 1932 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार दिया गया।
  • भारत ने अप्रैल 2023 में राष्ट्रीय क्वांटम मिशन लॉन्च किया जिसे विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (Department of Science & Technology) द्वारा 2023 से 2031 तक क्रियान्वित किया जाएगा।
    • इसके चार वर्टिकल हैं: क्वांटम कंप्यूटिंग, क्वांटम संचार, क्वांटम सेंसिंग एंड मेट्रोलॉजी तथा क्वांटम मटेरियल एंड डिवाइस।

National Quantum Mission

और पढ़ें: क्वांटम प्रौद्योगिकी, राष्ट्रीय क्वांटम मिशन

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2