ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

इंटरमीडिएट-मास ब्‍लैक होल

  • 21 Apr 2025
  • 2 min read

स्रोत: पी.आई.बी.

भारतीय खगोलविदों ने 3.6 मीटर देवस्थल ऑप्टिकल टेलीस्कोप (DOT) का उपयोग करके 4.3 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर स्थित एक धुंधली आकाशगंगा NGC 4395 में एक इंटरमीडिएट-मास ब्‍लैक होल (IMBH) का पता लगाने के साथ उसके द्रव्यमान को मापा। 

  • इंटरमीडिएट-मास ब्‍लैक होल (IMBH): IMBH धुँधले, मध्यम आकार के ब्लैक होल होते हैं (हमारे सूर्य के द्रव्यमान से 100 से 100,000 गुना बड़े), जो अक्सर छोटी आकाशगंगाओं में स्थित होते हैं और केवल तभी मज़बूत संकेत देते हैं जब वे सक्रिय रूप से पदार्थ का क्षय कर रहे होते हैं।
    • इस IMBH का द्रव्यमान सूर्य के द्रव्यमान का लगभग 22,000 गुना है तथा इसके आसपास के गैस बादल 2.25 अरब किलोमीटर की दूरी पर इसकी परिक्रमा करते हैं।
    • यह पदार्थ का क्षय अपनी अधिकतम सैद्धांतिक दर के मात्र 6% पर कर रहा है।
  • DOT भारत का सबसे बड़ा ऑप्टिकल टेलीस्कोप है जो देवस्थल, नैनीताल, उत्तराखंड में स्थित है। 
  • ब्लैक होल: ये अंतरिक्ष में ऐसे क्षेत्र हैं जहाँ गुरुत्वाकर्षण इतना तीव्र होता है कि प्रकाश भी वहाँ से नहीं गुजर सकता है। 
    • इनका निर्माण तब होता है जब एक विशाल तारा अपने जीवन के अंत में अपने ही गुरुत्वाकर्षण के कारण समाप्त हो जाता है जिससे एक अत्यंत सघन पिंड का निर्माण होता है।

Black_Hole

और पढ़ें: ब्लैक होल ट्रिपल सिस्टम

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2