नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

भारतीय सैन्य विरासत महोत्सव और प्रोजेक्ट शौर्य गाथा

  • 15 Nov 2024
  • 2 min read

स्रोत: पी.आई.बी

हाल ही में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने नई दिल्ली में भारतीय सैन्य विरासत महोत्सव (IMHF) के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में भारत की सैन्य विरासत के संरक्षण और संवर्द्धन पर केंद्रित प्रोजेक्ट शौर्य गाथा का भी शुभारंभ किया गया।

  • IMHF का उद्देश्य भारत के सैन्य इतिहास, सामरिक संस्कृति एवं रक्षा में आत्मनिर्भरता के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
  • इसके प्रतिभागियों में थिंक टैंक, सार्वजनिक/निजी क्षेत्र की संस्थाएँ, गैर-लाभकारी संस्थाएँ, शिक्षाविद्, अनुसंधान विद्वान एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के साथ भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति, सैन्य इतिहास और विरासत पर ध्यान केंद्रित करने वाले युवा संगठन शामिल हैं।
  • प्रोजेक्ट शौर्य गाथा के तहत सैन्य मामलों के विभाग और भारत के संयुक्त सेवा संस्थान (USI) के साथ साझेदारी द्वारा शिक्षा एवं पर्यटन पहल के माध्यम से सैन्य विरासत को संरक्षित करने और बढ़ावा देने का प्रयास करना शामिल है।
    • USI नई दिल्ली, भारत में स्थित एक राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा सेवा थिंक टैंक है।
  • CDS: इस पद के सृजन की सिफारिश वर्ष 2001 में मंत्रियों के एक समूह (GoM) द्वारा की गई थी, जिसे कारगिल समीक्षा समिति (1999) की रिपोर्ट का अध्ययन करने का कार्य सौंपा गया था।
    • जनरल बिपिन रावत देश के पहले CDS थे और उनकी नियुक्ति वर्ष 2019 में हुई थी।

और पढ़ें: सक्षम भारत: प्रोजेक्ट उद्भव

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2