नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो सेवा

  • 07 Mar 2024
  • 1 min read

स्रोत: हिंदुस्तान टाइम्स 

प्रधानमंत्री ने भारत की पहली अंडरवाटर परिवहन सुरंग के उद्घाटन के क्रम में, कोलकाता मेट्रो के एस्प्लेनेड-हावड़ा मैदान खंड का उद्घाटन किया।

  • हुगली नदी के नीचे से गुज़रने वाला यह मार्ग, देश के इंजीनियरिंग कौशल का प्रदर्शन करने वाला, भारत में सबसे गहरे मेट्रो स्टेशन (30 मीटर की गहराई वाले हावड़ा मेट्रो स्टेशन) का परिचायक है।
  • हुगली नदी (जिसे भागीरथी-हुगली और कटी-गंगा नदियों के नाम से भी जाना जाता है) पश्चिम बंगाल की महत्त्वपूर्ण नदियों में से एक है। यह लगभग 260 किमी लंबी है और गंगा नदी की एक सहायक नदी या शाखा है। इसकी उत्पात्ति मुर्शिदाबाद (जहाँ गंगा दो भागों में विभाजित हो जाती है) में होती है - बांग्लादेश से बहने वाली शाखा को पद्मा कहा जाता है तथा इसकी दूसरी शाखा हुगली कहलाती है।

और पढ़ें: अटल सेतु न्हावा शेवा सी लिंक, सुदर्शन सेतु

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow