नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

इंडिया-अफ्रीका पोस्टल लीडर्स मीट

  • 27 Jun 2024
  • 2 min read

स्रोत: पी.आई.बी.

हाल ही में पोस्टल या डाक क्षेत्र में अफ्रीकी देशों के प्रशासन और भारत के बीच संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से भारत में ‘भारत-अफ्रीका पोस्टल लीडर्स मीट’ का आयोजन किया गया।

  • यह यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के "दक्षिण-दक्षिण और त्रिकोणीय सहयोग" कार्यक्रम के तहत एक पहल है और इसे इंडिया पोस्ट तथा यूनाइटेड स्टेट्स पोस्टल सर्विस के सहयोग से आयोजित किया जाता है।
    • इस बैठक का मुख्य विषय अध्ययन यात्राओं के माध्यम से क्षमता निर्माण है।
  • अध्ययन यात्राओं के दौरान इंडिया पोस्ट ने इंडिया पोस्ट के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सेवाओं का प्रदर्शन किया, जिसमें ई-कॉमर्स पार्सल, डाक निर्यात केंद्र, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा डाक वित्तीय सेवाएँ, आधार आधारित सेवाएँ, पासपोर्ट सेवाएँ और डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र शामिल थे।
  • यह बैठक भारत के नेतृत्व में की गई दूरदर्शी पहलों जैसे ‘वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट, भारत-अफ्रीका मंच और 2023 में भारत की अध्यक्षता के दौरान अफ्रीकी संघ को जी-20 में शामिल करने की पृष्ठभूमि में भी महत्त्वपूर्ण है।
  • वैश्विक दक्षिण के 22 अफ्रीकी देशों के डाक संगठनों के प्रतिनिधियों के रूप में 42 डाक प्रशासन प्रमुखों और अन्य वरिष्ठ प्रबंधन कर्मियों ने इस बैठक में भाग लिया।

और पढ़ें: भारत-अफ्रीका साझेदारी: उपलब्धियाँ, चुनौतियाँ और रोडमैप 2030

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2