IGI विश्व के बेस्ट कनेक्टेड हवाई अड्डों में से एक | 13 Sep 2024
स्रोत: हिंदुस्तान टाइम्स
ऑफिसियल एयरलाइन गाइड (OAG) की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) ने 24वाँ स्थान (विश्व में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट कनेक्टेड शीर्ष 50 हवाई अड्डों में से एक) हासिल किया है, जो वैश्विक विमानन केंद्र के रूप में इसके बढ़ते महत्त्व को दर्शाता है।
- OAG वैश्विक यात्रा उद्योग के लिये विश्व का अग्रणी डेटा प्लेटफॉर्म है।
- रिपोर्ट के अनुसार, लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे (LHR) को पहले तथा मलेशिया के कुआलालंपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (KUL) को दूसरे स्थान पर रखा गया है।
- IGI हवाई अड्डे को भारत में पहला शुद्ध-शून्य कार्बन उत्सर्जन (Net-Zero Carbon Emission) कम्प्लायंट हवाई अड्डे का दर्ज़ा दिया गया है। यह देश का एकमात्र हवाई अड्डा है जिसमें चार रनवे हैं।
- इसने वर्ष 2023 में देश के पहले एलिवेटेड क्रॉस टैक्सी-वे का भी उद्घाटन किया।
- भारत का विमानन क्षेत्र:
- भारत, अमेरिका और चीन के बाद विश्व में तीसरा सबसे बड़ा घरेलू विमानन बाज़ार बनकर उभरा है।
- भारत के हवाई अड्डा नेटवर्क में उल्लेखनीय परिवर्तन आया है, जिसके तहत इसके परिचालन हवाई अड्डों की संख्या वर्ष 2014 के 74 से दोगुनी होकर अप्रैल 2023 में 148 हो गई है, जिससे हवाई यात्रा सुगमता में वृद्धि हुई है।
- नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने देश के हवाई अड्डों पर कार्बन तटस्थता और शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन प्राप्त करने की दिशा में कार्य करने की पहल की है।