प्रयागराज शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 29 जुलाई से शुरू
  संपर्क करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

हेल्पएज इंडिया रिपोर्ट

  • 20 Jun 2024
  • 2 min read

स्रोत: द हिंदू 

हाल ही में 15 जून, 2024 को हेल्पएज इंडिया की रिपोर्ट, "भारत में वृद्धावस्था: देखभाल संबंधी चुनौतियों के लिये तैयारी और प्रतिक्रिया की पहचान", 'विश्व बुज़ुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस (WEAAD)' के उपलक्ष्य में जारी की गई।

रिपोर्ट के प्रमुख निष्कर्ष इस प्रकार हैं:

निष्कर्ष 

विवरण

निरक्षरता और आय के स्रोत

लगभग 40% निरक्षर उत्तरदाताओं ने बताया कि उनके पास आय का कोई स्रोत नहीं है, जबकि साक्षर उत्तरदाताओं में यह आँकड़ा 29% है।

बुज़ुर्गों से दुराचार

7% लोगों को वृद्धजनों के साथ दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा, जिसमें लैंगिक और आयु समूहों में कोई अंतर नहीं था।

कार्य में भागीदारी

केवल 15% बुज़ुर्ग व्यक्तियों ने बताया कि वे वर्तमान में कार्य कर रहे हैं (24% पुरुष, 7% महिलाएँ)।

सामाजिक सुरक्षा

केवल 29% ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं तक पहुँच होने की बात कही

आय स्तर

32% की वार्षिक आय 50,000 रुपए से कम थी, जबकि 3 में से 1 बुज़ुर्ग ने बताया कि बीते वर्ष में उनकी कोई आय नहीं थी।

  • WEAAD को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 2011 में अपने प्रस्ताव 66/127 के तहत आधिकारिक तौर पर मान्यता प्रदान की गई थी।
    • इसकी वर्ष 2024 की थीम है, आपात स्थिति में वृद्ध व्यक्तियों के जीवन पर प्रकाश डालना
    • इसका उद्देश्य उन वृद्ध लोगों की जीवन स्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाना है, जिनके साथ दुर्व्यवहार होता है।

और पढ़ें: विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस, भारत में स्वास्थ्य बीमा के लिये कोई आयु सीमा नहीं

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2