लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

हॉकिंग विकिरण

  • 12 Jun 2024
  • 2 min read

हाल ही में वैज्ञानिकों ने प्रस्ताव दिया कि बड़े ब्लैक होल विलय के दौरान बाहर निकले छोटे, गर्म "मोर्सल" ब्लैक होल, पहचाने जाने योग्य उच्च-ऊर्जा फोटॉन उत्सर्जित कर सकते हैं। ये मोर्सल ब्लैक होल हॉकिंग विकिरण (स्टीफन हॉकिंग के नाम पर) का उत्सर्जन करेंगे क्योंकि वे द्रव्यमान खो देते हैं, जिससे उनका विस्फोटक विनाश होता है।

  • छोटे ब्लैक होल बड़े ब्लैक होल की तुलना में अधिक गर्म होते हैं तथा हॉकिंग विकिरण तेज़ी से उत्सर्जित करते हैं।
  • गुरुत्वाकर्षण तरंगें ब्लैक होल विलय का पता लगा सकती हैं, इसके बाद गामा-किरण दूरबीनों द्वारा ब्लैक होल से निकलने वाले उच्च ऊर्जा वाले फोटाॅन को हॉकिंग विकिरण उत्सर्जित करते हुए देखा जा सकता है।
    • यह पूर्वानुमान लगाया गया है कि ब्लैक होल के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र के कारण कणों का निर्माण होगा, जिनमें से अधिकांश फोटॉन सीधे अंतरिक्ष के निर्वात से आएंगे।

हॉकिंग विकिरण: 

  • यह विचार है कि ब्लैक होल से तापीय विकिरण निकलता है, जो धीरे-धीरे वाष्पित हो जाता है और अंतिम विस्फोट के साथ उसका अस्तित्त्व समाप्त हो जाता है।
  • जब कोई कण घटना क्षितिज से आगे निकल जाता है, तो वह अपने साथी से वापस नहीं जुड़ पाता। बाहर के कणों को हॉकिंग विकिरण के रूप में जाना जाता है।
    • घटना क्षितिज, ब्लैक होल से परे अंतरिक्ष का एक क्षेत्र या "प्वाइंट ऑफ नो रिटर्न" है।

और पढ़ें: ब्लैक होल गैया BH3

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2