लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

हैंगर श्रेणी की पनडुब्बी

  • 01 May 2024
  • 1 min read

 स्रोत: द हिंदू 

हाल ही में चीन ने पाकिस्तान के लिये तैयार की जा रहीं आठ हैंगर श्रेणी की पनडुब्बियों में से पहली को लॉन्च किया है। यह एक डीज़ल-इलेक्ट्रिक हमलावर पनडुब्बी है।

  • यह भारतीय नौसेना की कलवरी श्रेणी की पनडुब्बियों से बड़ी है, जिसमें कलवरी श्रेणी के 1,775 टन की तुलना में 2,800 टन का विस्थापन है।
  • हैंगोर क्लास में एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन (AIP) है।
    • AIP पनडुब्बियों को लंबे समय तक जलमग्न में रहने की अनुमति देता है।
    • AIP को वर्ष 2024 में पहली स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी INS कलवरी पर स्थापित करने की योजना है।
  • आयुध के संदर्भ में दोनों टॉरपीडो एवं जहाज़-रोधी मिसाइलें ले जाते हैं, कलवरी वर्ग के पास संभवतः अधिक आधुनिक और युद्ध-परीक्षणित आयुध हैं।
  • छोटे कलवरी वर्ग की तुलना में हैंगर वर्ग का बड़ा आकार तटीय जल में इसकी गतिशीलता में बाधा उत्पन्न कर सकता है।

Hangor_Class_Submarine

और पढ़ें: डीज़ल इलेक्ट्रिक पनडुब्बियों के लिये ‘एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन’

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2