GRSE त्वरित नवाचार प्रोत्साहन योजना (GAINS 2024) | 17 Jul 2024

स्रोत: पी.आई.बी. 

हाल ही में रक्षा राज्य मंत्री ने कोलकाता में गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) की GRSE त्वरित नवाचार प्रोत्साहन योजना (GRSE Accelerated Innovation  Nurturing Scheme- GAINS 2024) का शुभारंभ किया।

  • इस अभिनव योजना का उद्देश्य शिपयार्ड से संबंधित समास्याओं का समाधान करना और देश के स्टार्टअप्स के माध्यम से प्रौद्योगिकी विकास को बढ़ावा देना है।
  •   यह भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ और ‘स्टार्टअप इंडिया’ नीतियों के अनुरूप है तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) एवं स्टार्ट-अप्स को आगे की तकनीकी उन्नति के लिये अभिनव समाधान विकसित करने के लिये प्रोत्साहित करने में सक्षम बनाती है।
  • इसका उद्देश्य पोत डिज़ाइन एवं निर्माण उद्योग में मौजूदा और उभरती चुनौतियों का समाधान करने के लिये MSME व स्टार्टअप्स के विशाल इकोसिस्टम का लाभ उठाने के साथ आत्मनिर्भरता के उद्देश्यों को प्राप्त करना है।

और पढ़ें: मेक इन इंडिया’, भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम