नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

कैलिफोर्निया में भूजल अवतलन

  • 06 Dec 2024
  • 2 min read

स्रोत: नेचर.कॉम

हाल ही में एक अध्ययन से पता चला है कि कैलिफोर्निया की सैन जोकिन घाटी अत्यधिक भूजल दोहन के कारण रिकॉर्ड गति से डूब रही है तथा कुछ क्षेत्रों में वर्ष 2006 से प्रति वर्ष एक फुट से अधिक की गिरावट देखी जा रही है।

  • घाटी में भूमि के धंसने का इतिहास रहा है, जिसमें आक्रामक भूजल पम्पिंग के कारण वर्ष 1925 से 1970 तक महत्त्वपूर्ण भूमि धंसाव हुआ था।
  • शोधकर्त्ताओं ने भूमि की ऊँचाई में परिवर्तन को सटीक रूप से मापने के लिये इंटरफेरोमेट्रिक सिंथेटिक अपर्चर रडार (InSAR) का उपयोग किया।
    • यह प्रौद्योगिकी बड़े क्षेत्रों में भू-धंसाव की लगातार निगरानी करने की अनुमति देती है, जिससे समस्या के समाधान के लिये मूल्यवान डेटा उपलब्ध होता है।
  • भूमि अवतलन:
    • NOAA के अनुसार, भूमिगत सामग्री की हलचल के कारण भूमि का धंसना हो रहा है।
    • भूमिगत संसाधनों जैसे जल, पेट्रोलियम और खनिजों का अत्यधिक दोहन, छिद्र दबाव को कम करता है तथा प्रभावी तनाव को बढ़ाता है, जिसके कारण भूमि अवतलन होता है।
    • बाढ़-प्रबंधित जलभृत पुनर्भरण रणनीतियाँ जलभृतों को पुनर्भरित करके अवतलन को कम कर सकती हैं।
  • भारत में भूमि धंसाव: जोशीमठ डूब रहा है।

San_Joaquin_Valley

और पढ़ें: चिनाब घाटी में भूमि अवतलन

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2