गूगल सेफ्टी इंजीनियरिंग सेंटर | 07 Dec 2024

स्रोत: द हिंदू 

हैदराबाद में भारत का भारत का पहला गूगल सेफ्टी इंजीनियरिंग सेंटर (GSEC) स्थापित किया जाएगा, जो देश के साइबर सुरक्षा परिदृश्य में भूमिका निभाएगा।

  • GSEC, हैदराबाद, एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अपनी तरह का पहला और विश्व स्तर पर पाँचवाँ केंद्र होगा, इसी प्रकार का केंद्र डबलिन, म्यूनिख और मलागा में स्थित है।
  • GSEC भारत की अद्वितीय साइबर सुरक्षा चुनौतियों का समाधान करते हुए उन्नत अनुसंधान, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI)- संचालित सुरक्षा समाधान और कौशल विकास में विशेषज्ञता हासिल करेगा।
    • इस परियोजना से हैदराबाद और तेलंगाना में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हज़ारों रोज़गार के अवसर उत्पन्न होने की उम्मीद है।
  • गूगल और तेलंगाना राज्य सरकार शिक्षा, स्टार्टअप और स्मार्ट सिटी पहल में सहयोग की संभावनाएँ तलाश रही हैं।
  • हैदराबाद पहले से ही पाँच प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनियों अल्फाबेट (गूगल), माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल, अमेज़न और मेटा का केंद्र है।
    • तेलंगाना ने वर्ष 2022-23 के दौरान 1,800 से अधिक स्टार्टअप पंजीकृत और इनक्यूबेशन के माध्यम से 550 से अधिक स्टार्टअप को समर्थन प्रदान किया है।
  • टी-हब (T-Hub) ने टी वर्क्स (T Works) (हैदराबाद में भारत का सबसे बड़ा प्रोटोटाइपिंग केंद्र) जैसी पहलों के साथ मिलकर डीप टेक (Deep Tech) और विनिर्माण स्टार्टअप्स में वृद्धि को उत्प्रेरित किया है, जिससे हैदराबाद भारत के स्टार्टअप परिदृश्य में एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित हुआ है।

और पढ़ें: स्टार्टअप की संवृद्धि: भारत के विकास को बढ़ावा