नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

फोर्ट विलियम का नाम परिवर्तन

  • 14 Feb 2025
  • 2 min read

स्रोत: द हिंदू 

कोलकाता स्थित भारतीय सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय फोर्ट विलियम को औपनिवेशिक प्रतीक से मुक्त करने के उद्देश्य से इसके नाम में परिवर्तन कर इसे विजय दुर्ग का नाम दिया गया है। इसका नाम महाराष्ट्र के प्राचीनतम सिंधुदुर्ग किले के नाम पर रखा गया है, जो छत्रपति शिवाजी के अधीन मराठा नौसैनिक अड्डा था।

  • इसके अतिरिक्त किले के अंदर स्थित किचनर हाउस का नाम बदलकर मानेकशॉ हाउस और सेंट जॉर्ज गेट का नाम बदलकर शिवाजी गेट किया गया है।

फोर्ट विलियम:

  • यह किला कोलकाता में हुगली नदी के पूर्वी तट पर स्थित है और इसका नाम मूलतः इंग्लैंड के राजा विलियम तृतीय के नाम पर रखा गया था।
    • मूल किले का निर्माण अंग्रेज़ों ने सर जॉन गोल्ड्सबोरो के नेतृत्व में वर्ष 1696 में कराया था और 1706 में इसका निर्माण पूरा हुआ था। 
    • यह कलकत्ता की घेराबंदी (1756) के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया था जब सिराजुद्दौला ने अंग्रेज़ों को पराजित किया था। 
    • प्लासी के युद्ध (1757) के बाद, रॉबर्ट क्लाइव ने 1758 और 1781 के बीच इसे एक नए स्थान पर पुनर्निर्मित किया।
  • महत्त्व:

अन्य समान नाम परिवर्तन:

  • राजपथ का नाम बदलकर कर्त्तव्य पथ और पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर श्री विजय पुरम रखा गया।
  • भारतीय नौसेना ने औपनिवेशिक प्रतीकों को हटाकर नया प्रतीक अपनाया (2022)।

और पढ़ें: अंग्रेज़ों की बंगाल विजय: प्लासी और बक्सर का युद्ध

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2