अभ्यास खंजर-XII | 11 Mar 2025
स्रोत: पी.आई.बी.
भारत-किर्गिज़स्तान के संयुक्त विशेष बल के बीच अभ्यास KHANJAR-XII के12वें संस्करण का आयोजन किर्गिज़स्तान में हो रहा है।
- वर्ष 2011 में शुरू किया गया यह एक वार्षिक अभ्यास है जो दोनों देशों में क्रमिक रूप से आयोजित किया जाता है ।
- इसमें भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट (विशेष बल) एवं किर्गिज़स्तान की स्कॉर्पियन ब्रिगेड भाग ले रही हैं।
- इस अभ्यास का उद्देश्य शहरी एवं उच्च ऊँचाई वाले इलाकों में आतंकवाद-रोधी तथा विशेष अभियानों में सहयोग को बढ़ाना है।
- इसके मुख्य क्षेत्रों में स्नाइपिंग, बिल्डिंग इंटरवेंशन एवं माउंटेन वारफेयर शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, किर्गिज़ त्योहार नौरोज़ समारोह सहित सांस्कृतिक आदान-प्रदान से द्विपक्षीय संबंध मज़बूत होंगे।
- यह अभ्यास भारत-किर्गिज़स्तान रक्षा सहयोग को मज़बूत करने, आतंकवाद एवं उग्रवाद जैसी क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों का समाधान करने तथा क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।
- मध्य एशिया में स्थित किर्गिज़स्तान, उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान के साथ फरगाना घाटी साझा करता है। यह क्षेत्र हाइड्रोकार्बन से समृद्ध है, जो इसे भारत की ऊर्जा सुरक्षा के लिये महत्त्वपूर्ण बनाता है।
और पढ़ें: भारत-किर्गिज़स्तान