रैपिड फायर
एक्सरसाइज़ डेज़र्ट फ्लैग-10
- 23 Apr 2025
- 1 min read
स्रोत: पी.आई.बी.
भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) वायु सेना द्वारा आयोजित एक प्रमुख बहुराष्ट्रीय एयर कॉम्बैट एक्सरसाइज़ (डेज़र्ट फ्लैग-10) में भाग लिया।
- इस अभ्यास में ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, फ्राँस, जर्मनी, कतर, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, तुर्किये, ब्रिटेन और अमेरिका की वायु सेनाएँ शामिल हुईं।
- इस अभ्यास का उद्देश्य जटिल हवाई युद्ध परिदृश्यों एवं वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान के माध्यम से अंतर-संचालन, परिचालन समन्वय और आपसी समझ को बढ़ावा देना है।
- भारतीय वायु सेना (IAF) ने अपनी अग्रिम पंक्ति की लड़ाकू क्षमताओं का प्रदर्शन करते हुए मिग-29 एवं जगुआर विमानों को शामिल किया।
- संयुक्त अरब अमीरात के साथ भारत के अभ्यास: डेज़र्ट साइक्लोन (भूमि-आधारित सैन्य अभ्यास), डेज़र्ट ईगल (द्विपक्षीय वायु सेना लड़ाकू अभ्यास), जायद तलवार (द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास) और डेज़र्ट नाइट (फ्राँस के साथ त्रिपक्षीय वायु सेना अभ्यास)।
और पढ़ें: भारत-संयुक्त अरब अमीरात संबंध: परंपरा से परिवर्तन तक