प्रारंभिक परीक्षा
कोबरा वारियर युद्धाभ्यास
- 24 Feb 2022
- 1 min read
भारतीय वायु सेना इंग्लैंड के वैडिंगटन में एक बहु राष्ट्र अभ्यास ‘कोबरा वारियर 22’ में भाग लेगी।
- भारतीय वायु सेना के 5 स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान (Light Combat aircraft- LCA) तेजस इसमें भाग लेंगे और सी-17 नामक एक विमान परिवहन सहायता प्रदान करेगा।।
प्रमुख बिंदु
- युद्धाभ्यास कोबरा वारियर 22 रॉयल एयर फोर्स (यूनाइटेड किंगडम) के सबसे बड़े वार्षिक अभ्यासों में से एक है और इसका उद्देश्य भाग लेने वाली वायु सेनाओं के मध्य परिचालन प्रदर्शन करना और श्रेष्ठ प्रथाओं को साझा करना है।
- भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच अन्य अभ्यास: