नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

यूरोप का डिजिटल यूरो

  • 16 Nov 2024
  • 2 min read

स्रोत: द हिंदू

यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ECB) ने डिजिटल यूरो को एक नई सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) के रूप में प्रस्तुत किया है, जिसे यूरोप में भुगतान परिदृश्य को आधुनिक बनाने के लिये डिज़ाइन किया गया है।

  • डिजिटल यूरो का उद्देश्य मध्यस्थ बैंकों या गेटवे के बिना प्रत्यक्ष भुगतान की सुविधा प्रदान करना है। यह नकदी के डिजिटल संस्करण के रूप में कार्य करने के साथ नकदी के समान गुमनामी के स्तर को बनाए रखते हुए ऑफलाइन भी पीयर-टू-पीयर लेन-देन को सक्षम बनाने में सहायक है।
  • ECB द्वारा प्रत्यक्ष रूप से जारी की गई CBDC को लेन-देन लागत को कम करने के लिये डिज़ाइन किया गया है, जिसमें माइक्रो-भुगतान भी शामिल है, जो वर्तमान में पारंपरिक बैंकों के लिये महँगा है।
  • ECB द्वारा डिजिटल यूरो को गैर-यूरोपीय भुगतान प्रदाताओं के प्रति संतुलन तथा वैश्विक प्रतिस्पर्द्धियों (विशेष रूप से अमेरिकी कंपनियों) के खिलाफ यूरोप की डिजिटल संप्रभुता को मज़बूत करने के उपकरण के रूप में देखा जा रहा है।
  • भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने वर्ष 2022 में CBDC के रूप में  डिजिटल रुपया (e₹) लॉन्च किया था।
    • CBDC कागजी मुद्रा का एक डिजिटल रूप है और नियामक शून्यता में संचालित क्रिप्टोकरेंसी के विपरीत, ये केंद्रीय बैंक द्वारा जारी एवं समर्थित कानूनी निविदाएँ हैं।

और पढ़ें: सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2