नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

किलाऊआ ज्वालामुखी में प्रस्फुटन

  • 10 Jan 2025
  • 1 min read

स्रोत: USGS 

विश्व के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक हवाई द्वीप स्थित किलाऊआ ज्वालामुखी एक बार पुनः प्रस्फुटित होने लगा है

  • किलाऊआ ज्वालामुखी: 
    • यह संयुक्त राज्य अमेरिका के हवाई द्वीप स्थित हवाई ज्वालामुखी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है।
    • यह युवा और सबसे सक्रिय हवाईयन शील्ड ज्वालामुखी है, जो निरंतर प्रस्फुटन के लिये प्रसिद्ध है, इसमें वर्ष 1952 से अब तक 30 से अधिक बार प्रस्फुटन हो चुके हैं।
    • किलाऊआ के ढाल इसके पश्चिम और उत्तर में स्थित एक अन्य सक्रिय ज्वालामुखी मौना लोआ से मिलते हैं।
  • ज्वालामुखी:
    • ज्वालामुखी सतह पर एक छिद्र होता है, जो अपने आसपास के वातावरण से अधिक उष्ण पदार्थों को अपने अंदर से बाहर निकलने का मार्ग प्रदान करता है।
    • भारत में ज्वालामुखी: बैरन द्वीप (अंडमान द्वीप समूह), भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी।

 

और पढ़ें…

किलाऊआ ज्वालामुखी: हवाई द्वीप  

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2