रैपिड फायर
माउंट इबू में ज्वालामुखी विस्फोट
- 21 Jan 2025
- 2 min read
स्रोत: TH
जनवरी, 2025 में इंडोनेशिया के माउंट इबू में 1,079 बार ज्वालामुखी विस्फोट हुआ, जिसमें राख के बड़े-बड़े स्तंभ 0.3 किमी से 4 किमी की ऊँचाई तक ऊपर उठे।
- माउंट इबू इंडोनेशिया के उत्तरी मालुकु प्रांत के हलमाहेरा द्वीप पर स्थित एक स्ट्रेटोवोलकैनो है।
- एक स्ट्रेटोवोलकैनो, या मिश्रित ज्वालामुखी, लावा, राख और ज्वालामुखी मलबे की परतों से निर्मित एक खड़ी, शंक्वाकार रूपरेखा है।
- यह आमतौर पर अभिसारी प्लेट सीमाओं और सबडक्शन क्षेत्रों में पाया जाता है ।
- माउंट वेसुवियस (इटली), माउंट फूजी (जापान), माउंट क्राकाटोआ (इंडोनेशिया) स्ट्रेटोवोलकैनो के उदाहरण हैं।
- माउंट लेवोटोबी लाकी-लाकी, एक दो शिखर वाला ज्वालामुखी, और इंडोनेशिया में माउंट रुआंग में कई बार ज्वालामुखी विस्फोट हुआ, जिससे बड़े पैमाने पर ज्वालामुखी कणों की निकासी हुई।
- इंडोनेशिया प्रशांत महासागरीय अग्नि वलय पर स्थित है, जो लगातार ज्वालामुखीय और भूकंपीय गतिविधियों के लिये जाना जाता है, जिससे यह विस्फोटों के प्रति संवेदनशील है।
और पढ़ें: ज्वालामुखी