कोविड के बढ़ते जोखिम ने चिंताएँ बढ़ाईं | 19 Aug 2024

स्रोत: द हिंदू

हाल ही में केंद्र सरकार ने भारत में कोविड-19 मामलों में हालिया वृद्धि के लिये दो स्ट्रेन KP.1 और KP.2 को जिम्मेदार ठहराया है।

  • इन स्ट्रेन को ‘FLiRT’ समूह के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है और ये JN1 ओमिक्रॉन वैरिएंट से विकसित हुए हैं।
  • ये अत्यधिक संक्रामक हैं, जिससे बुखार, सर्दी, खाँसी, गले में खराश, शरीर में दर्द और थकान जैसे हल्के लक्षण होते हैं।
  • KP.2 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा ‘वैरिएंट अंडर मॉनिटरिंग’ के रूप में वर्गीकृत किया गया था।
  • कोविड-19 SARS-CoV-2 वायरस के कारण होने वाला एक संक्रामक रोग है।
    • भारत में कोविड-19 के लिये अनुशंसित टीकों में COVISHIELD, Covaxin और AstraZeneca शामिल हैं।

नए स्ट्रेन/रोगजनक के प्रसार को ट्रैक करने के लिये सरकारी उपाय: 

और पढ़ें…

कोरोना वेरिएंट का नामकरण और वर्गीकरण